10::::: कर्मियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत जरूरी
फोटो- एलडीजीए-8 प्रशिक्षण देते उपायुक्त.लोहरदगा. अभिलाषा कक्ष में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आधार आधारित उपस्थिति सिस्टम से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. श्री भजंत्री ने कहा कि आधार आधारित अटेंडेंस सिस्टम की आवश्यकता इसलिए महसूस हुई, क्यांेकि हमने अपने जीवन में स्वत: स्फूर्त ढंग से अनुशासित रहने की आवश्यकता नहीं समझी. […]
फोटो- एलडीजीए-8 प्रशिक्षण देते उपायुक्त.लोहरदगा. अभिलाषा कक्ष में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आधार आधारित उपस्थिति सिस्टम से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. श्री भजंत्री ने कहा कि आधार आधारित अटेंडेंस सिस्टम की आवश्यकता इसलिए महसूस हुई, क्यांेकि हमने अपने जीवन में स्वत: स्फूर्त ढंग से अनुशासित रहने की आवश्यकता नहीं समझी. इस तरह के हर सिस्टम का अंतिम उद्देश्य कर्मचारियों में अनुशासन के महत्व को रेखांकित करवाते हुए उत्पादकता बढ़ाना है. जिले में इस पद्धति से शत-प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति बनवाना सुनिश्चित किया जायेगा. यदि किसी कर्मी की उपस्थिति बनने में तकनीकी कारणों से कोई समस्या है तो ऐसे प्रत्येक कर्मी की जानकारी कार्यालय प्रधान द्वारा उपायुक्त को दी जाये. कार्यालय प्रधानों को आधार आधारित उपस्थिति सिस्टम की तकनीकी जानकारी दी गयी. कार्यशाला में डीडीसी दानियल कंडुलना, डीडीओ शब्बीर अहमद, जिला कोषागार पदाधिकारी सत्य प्रकाश, जिला अवर निबंधक वैभव मनी त्रिपाठी, जिला कृषि पदाधिकारी श्रद्धा टोप्पो, गव्य विकास पदाधिकारी एके सिंह, सूचना विज्ञान पदाधिकारी विरेंद्र कुमार सहित सभी कार्यालयों के प्रधान सहायक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे.
