सरना आदिवासियों की आत्मा है घुमकुड़िया

लोहरदगा : राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति के तत्वावधान में स्थानीय झखरा कुंबा में साप्ताहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिरी भगत ने की. सभा का संचालन सोमदेव उरांव ने किया. मौके पर बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने कहा कि हम सरना आदिवासियों की आत्मा है घुमकुड़िया. इससे वे ज्ञान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 4:06 AM

लोहरदगा : राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति के तत्वावधान में स्थानीय झखरा कुंबा में साप्ताहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिरी भगत ने की.

सभा का संचालन सोमदेव उरांव ने किया. मौके पर बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने कहा कि हम सरना आदिवासियों की आत्मा है घुमकुड़िया. इससे वे ज्ञान की प्राप्ति की जा सकती है जो स्कूलकॉलेजों में भी नहीं मिल सकती है. सरना कोड आदिवासी समाज के लिए सुरक्षा कवच होगा. इसे हम लेकर रहेंगे. हमारे पूर्वजों द्वारा विरासत में मिली सरना धर्म सबसे प्राचीनतम एवं महान धर्म है.

अपने धर्म से सभी को जुड़ कर रहना चाहिए. मौके पर गौतम उरांव, बिरी भगत, सोमदेव उरांव, शिवशंकर टाना भगत, बिरसा उरांव, जलेश्वर उरांव, प्रकाश उरांव, लक्ष्मी, सीमा, महेश्वर, एतवा, संजू, पंकज, हरिवास भगत, देहाती उरांव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version