44 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त 44 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 8:48 PM
an image

लोहरदगा. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त 44 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मतदान के एक दिन पूर्व माइक्रो ऑब्जर्वर को समय पर डिस्पैच सेंटर पहुंचने, पोलिंग पार्टी के साथ समन्वय बनाकर चलने, बूथ में आवश्यक तैयारियों की स्थिति देखना, मतदान की समाप्ति उपरांत रिसीविंग सेंटर तक के कार्य, मॉक पोल का निरीक्षण, मतदान अभिकर्त्ता की उपस्थिति, अमिट स्याही , मतदाता रजिस्टर आदि का निरीक्षण करना सुनिश्चित करने की जानकारी दी गयी. मतदान समाप्ति के बाद माइक्रो ऑब्जर्वर को अपनी रिपोर्ट को कलेक्शन सेंटर में सौंपना है. प्रशिक्षण में विभिन्न प्रपत्रों को भरने के बारे में भी विस्तार से बताया गया.

Exit mobile version