मुख्यधारा से जुड़ कर विकास में भागीदार बनें
लोहरदगा: जब खिड़कियां बंद कर ली जाती है तो सूरज की किरणों से घर आंगन रोशन नहीं होता. आप अपने दिलों की खिड़कि यां खोलेंगे तो पायेंगे कि हम आपके लिये विकास और बेहतरी के सूरज की किरणों लेकर आये हैं. उक्त बातें पेशरार में आयोजित जिला स्तरीय जनता दरबार में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने […]
लोहरदगा: जब खिड़कियां बंद कर ली जाती है तो सूरज की किरणों से घर आंगन रोशन नहीं होता. आप अपने दिलों की खिड़कि यां खोलेंगे तो पायेंगे कि हम आपके लिये विकास और बेहतरी के सूरज की किरणों लेकर आये हैं. उक्त बातें पेशरार में आयोजित जिला स्तरीय जनता दरबार में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कही. कहा कि जल्द ही पेशरार एक्शन प्लान धरातल पर दिखेगी और इस क्षेत्र का विकास होगा. लोगों को बुनियादी समस्याओं से निजात मिलेगी. यहां के बच्चों को भी पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी. क्षेत्र क ा विकास अभी तक नहीं हो पाया है.
जल्द ही यह क्षेत्र विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ेगी. पेशरार क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं से भी जूझते रहे हैं, लेकिन अब वो समय दूर नहीं जब पेशरार के लोगों को पक्की सड़कें, क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों की स्थापना, किसानों को सिंचाई के समुचित साधन, बिजली, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था होगी. डीसी ने ग्रामीणों को आान किया कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो ग्रामीण बेङिाझक जनता दरबार में आकर बोलें. पूरा जिला प्रशासन लोगों की समस्याओं से अवगत होने एवं उसका निदान करने आपके क्षेत्र में पहुंची है. आयोजित जनता दरबार में सभी विभागों के पदाधिकारी भी आये हैं. संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण यहीं किया जायेगा. एसपी मनोज रतन चोथे ने जनता दरबार में पहुंचे लोगों को कहा कि पुलिस प्रशासन लोगों को सुरक्षा देने एवं उनके सुख-दुख में साथ देने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि पेशरार क्षेत्र घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के नाम से जाना जाता है. यहां उग्रवादी गतिविधियां हावी रहती हैं, बावजूद इसके क्षेत्र के विकास के लिए एवं क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तत्पर रहती है. क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की गयी है. जल्द ही क्षेत्र का विकास धरातल पर दिखने लगेगा. समाज से भटके युवा सरकार की सरेंडर पॉलिसी को अपनाएं और समाज की मुख्य धारा में जुट कर क्षेत्र के विकास में सहभागी बनें.
विभिन्न स्टॉल लगाये गये : जनता दरबार में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते हुए उनका समाधान किया गया. स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जहां बड़ी संख्या में मरीज पहुंच कर अपनी स्वास्थ्य जांच कराये. शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के पात नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया. खाद्य आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार जन वितरण प्रणाली के दुकानदार खाद्यान्न एवं केरोसिन लेकर जनता दरबार में पहुंचे. ग्रामीणों को जनता दरबार में खाद्यान्न व केरोसिन का वितरण किया गया.
स्वच्छता अपनाने की अपील : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्टॉल लगा कर जनता दरबार में पहुंचे लोगों को स्वच्छता अपनाने की अपील की गयी. ग्रामीणों को शौचालय के महत्व एवं बाहरी शौच बंद करने की भी जानकारी दी गयी. शिविर में लोगों द्वारा पानी की समस्या बताये जाने पर पेयजल विभाग के कर्मियों द्वारा सूची बनायी गयी, ताकि जल्द ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जा सके. डीसी व एसपी ने स्कूली बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया. साथ ही किसानों के बीच सिंचाई मशीन का वितरण किया. एसपी मनोज रतन चोथे ने सोशल पुलिसिंग के तहत स्कूली बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण भी किया.
उपस्थित लोग : जनता दरबार में डीडीसी दानियल कंडुलना, अपर समाहर्ता अवधेश कु मार पांडेय, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद कुमार चौधरी, डीपीओ महेश भगत, डीटीओ शब्बीर अहमद, डीआइओ विरेंद्र कुमार, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, नजारत उपसमाहर्ता छंदा भाचार्य, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसइ प्रबला खेस, भूमि संरक्षण पदाधिकारी अनिल राम, जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, डीएसपी कृष्ण कुमार, एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी, पुलिस इंस्पेक्टर, बीडीओ सुरेंद्र उरांव, सीओ कुमारी गीतांजलि, थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्र, बीसीओ रामनिवासन सहित प्रखंडकर्मी, अंचलकर्मी, सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे.