पेशरार एक्शन प्लान कमल किशोर की देन

लोहरदगा. आजसू पार्टी के प्रवक्त नरेंद्र दसौंधी ने कहा है कि जिले के पेशरार प्रखंड क्षेत्र के विकास के लिये जो सारंडा एक्शन प्लान, सरयू एक्शन प्लान की तरह पेशरार एक्शन प्लान धरातल पर उतारा जा रहा है, उसमें विधायक का प्रयास सराहनीय रहा है. विधायक ने विधानसभा में भी इस मुद्दे को पिछले कार्यकाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 10:21 AM
लोहरदगा. आजसू पार्टी के प्रवक्त नरेंद्र दसौंधी ने कहा है कि जिले के पेशरार प्रखंड क्षेत्र के विकास के लिये जो सारंडा एक्शन प्लान, सरयू एक्शन प्लान की तरह पेशरार एक्शन प्लान धरातल पर उतारा जा रहा है, उसमें विधायक का प्रयास सराहनीय रहा है. विधायक ने विधानसभा में भी इस मुद्दे को पिछले कार्यकाल मे उठाया था एवं कें द्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग के जयराम रमेश को ज्ञापन सौंप कर पेशरार किस्को एक्शन प्लान को धरातल पर उतारने की मांग की थी.

उन्होंने कहा था कि पेशरार-किस्को क्षेत्र में जनता का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है. लोग गरीबी, अशिक्षा, विस्थापन, कुपोषण के कारण विकास नहीं हो रहा है. इस क्षेत्र में आदिम जनजाति के असुर, बिरजिया, नगेसिया निवास करते हैं.

Next Article

Exit mobile version