ग्रामीणों ने 37 पशु जब्त किये
भंडरा/ लोहरदगा. गो तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से भंडरा के ग्रामीणों ने तस्करी के लिये ले जा रहे 37 गोवंशीय पशु को जब्त कर भंडरा पुलिस के हवाले किया. थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने जिम्मा नामा के आधार पर किसानों के बीच 33 गाय व चार बैल को बांट दिया. ग्रामीणों का […]
पशुओं को हांक कर ले जाने का काम मकबूल अंसारी, नगेश्वर अंसारी, सलीम अंसारी तीनो उगरा मेढ़ो सेन्हा गांव निवासी हैं. इन्होंने बताया कि पशुओं के हांकने का काम इन्हें लूटो पंसो से दिया गया था. वहां से लरंगो होते हुए घाटा गगेया, मसमानो के रास्ते सिसई ले जा रहे थे. तीनों व्यक्ति के द्वारा पशु व्यापारी का नाम नहीं बताया गया. पशुओं को रोकने का काम तपेश्वर गोस्वामी व होमन दास के नेतृत्व में संजय महतो, देवगन साहू, राजेश महतो, विनोद महतो, दिनेश महतो, दयानंद महतो, फुलचंद महतो, कालींदर महतो, पंकज महतो, सुखदेव उरांव, बालक उरांव, बसंत राम, पवन कुमार, नीरज कु मार, कलेश्वर महतो, केश्वर साहू,जुबी उरांव, रामेश्वर महतो सहित अन्य ग्रामीणों ने किया. ग्रामीणों ने पशुओं को हांक कर भौंरो नवा टोली बगीचा ले आये. पशुओं को पानी पिला कर बगीचा के पास रखा और थाना प्रभारी को सूचना दी. थाना प्रभारी के साथ एएसआइ गौरी शंकर पासवान, राजकुमार मोची एवं पुलिस के जवान आकर पशुओं को अपने कब्जे में लिये.