गंगा दशहरा पर चूल्हापानी में कार्यक्रम

दामोदर नद को प्रदूषण से बचाने के लिए कृत संकल्प हूं : सरयू राय कुडू (लोहरदगा) : दामोदर बचाओ अभियान के केंद्रीय संयोजक सह झारखंड सरकार में मंत्री सरयू राय गुरुवार को कुडू पहुंचे. यहां प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 28 मई को सुबह 11 बजे दिल्ली के पर्यावरण वैज्ञानिक एमसी मेहता के साथ कुडू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 5:49 AM
दामोदर नद को प्रदूषण से बचाने के लिए कृत संकल्प हूं : सरयू राय
कुडू (लोहरदगा) : दामोदर बचाओ अभियान के केंद्रीय संयोजक सह झारखंड सरकार में मंत्री सरयू राय गुरुवार को कुडू पहुंचे. यहां प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 28 मई को सुबह 11 बजे दिल्ली के पर्यावरण वैज्ञानिक एमसी मेहता के साथ कुडू पहुंचेंगे. कुडू के बाद चूल्हापानी जायेंगे.
तीन वर्ष पहले विष्णु भगवान के जिस मंदिर का आधारशिला रखी गयी थी, उस पर बात की जायेगी. साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर विचार-विमर्श किया जायेगा. देवनद के नाम से दामोदर नदी उदगम स्थल से 35 किमी तक जानी जाती है.
35 किमी के बाद बंगाल तक दामोदर नद के नाम से इसलिए इसका नाम देवनद दामोदर रखा जायेगा. देवनद दामोदर को प्रदूषण से बचाने के लिए कृत संकल्प है. गंगा दशहरा के मौके पर चूल्हापानी में 28 मई को वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.