::3::::: आकृति उदय नाट्य संस्था का प्रशिक्षण

फोटो-एलडीजीए-1 कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षु.लोहरदगा. आकृति उदय नाट्य संस्था का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अरुण राम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने अपने विषय से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की. प्रशिक्षण में नाट्य विद्या से संबंधित विषयों की आधारभूत जानकारी प्रशिक्षुओं को दी जायेगी. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भावी रंगकर्मी तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:04 PM

फोटो-एलडीजीए-1 कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षु.लोहरदगा. आकृति उदय नाट्य संस्था का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अरुण राम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने अपने विषय से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की. प्रशिक्षण में नाट्य विद्या से संबंधित विषयों की आधारभूत जानकारी प्रशिक्षुओं को दी जायेगी. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भावी रंगकर्मी तैयार करने व नाट्य विद्या को संरक्षित रखने के लिए किया गया. प्रशिक्षण में मुख्य रुप से प्रशिक्षुओं कोे योगा, अभिनय, मूवमेंट, थियेटर गेम, संगीत, नृत्य, भाषा, रुप सज्जा, मंच सज्जा, सीन वर्क, प्रकाश संरचना, वस्त्र विन्यास, वस्तु विन्यास, पोस्टर डिजाइनिंग एवं अन्य विद्या सिखायी जायेगी. साथ ही शिविर के समाप्ति पर चार जून को नाटक का मंचन किया जायेगा. बैठक में प्रशिक्षक के रुप में रमेश कुमार, डॉ राज मित्तल, अरुण राम, रामजतन राम, अनिल राम, दीपक कुमार, गौतम चंदा, विनोद सोनी, देशराज गोयल, मिथलेश कुमार, चंदन कुमार, धनेश लोहरा, सचिव मित्तल, दीप शिखा, विक्रम चौहान, आलोक कुमार, रवि खत्री आदि होंगे.

Next Article

Exit mobile version