बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान

लोहरदगा : जिले में बिजली की अनियमित आपूर्ति से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग गरमी से परेशान हैं और फ्रिज,पंखा, कूलर, एसी, शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. गरमी से परेशान लोगों को बिजली और ही ज्यादा परेशान कर रही है. लोग पसीने से तर बतर हो जा रहे हैं. जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:10 AM
लोहरदगा : जिले में बिजली की अनियमित आपूर्ति से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग गरमी से परेशान हैं और फ्रिज,पंखा, कूलर, एसी, शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है.
गरमी से परेशान लोगों को बिजली और ही ज्यादा परेशान कर रही है. लोग पसीने से तर बतर हो जा रहे हैं. जिले में 24 घंटों में मात्र 5 से 6 घंटे बिजली मिल रही है. विद्युत आधारित कुटीर उद्योग की स्थिति बदतर हो गयी है. व्यवसायी परेशान हैं. लोग रात में गरमी के कारण सो भी नहीं पा रहे हैं. उमस भरी गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.
बिजली नहीं रहने के कारण जलापूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गयी है. लोहरदगा में बिजली की स्थिति में सुधार के उद्देश्य से शंख नदी के तट पर पावर ग्रीड की स्थापना की गयी थी, लेकिन यहां से लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. जिले में बिजली के तार व खंभे भी इतने पुराने हो गये हैं कि कहीं भी बिजली का तार कभी भी गिर सकता है. बिजली आपूर्ति की कमी का यह भी एक कारण है.

Next Article

Exit mobile version