::::: माओवादी बंद का आंशिक असर
फोटो- एलडीजीए-1 बस पड़ाव में खड़ी गाडि़यां.लोहरदगा. माओवादियों का आहूत बंद का जिले मंे आंशिक असर देखा गया. बंद के मद्देनजर लंबी दूरी की यात्री बसें नहीं चलीं. बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन भी ठप रहा. व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे. लोहरदगा-रांची यात्री पैसेंजर ट्रेन चली. छोटी गाड़ी एवं ऑटो आम […]
फोटो- एलडीजीए-1 बस पड़ाव में खड़ी गाडि़यां.लोहरदगा. माओवादियों का आहूत बंद का जिले मंे आंशिक असर देखा गया. बंद के मद्देनजर लंबी दूरी की यात्री बसें नहीं चलीं. बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन भी ठप रहा. व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे. लोहरदगा-रांची यात्री पैसेंजर ट्रेन चली. छोटी गाड़ी एवं ऑटो आम दिनों की तरह चली. झारखंड बंद को लेकर यात्री बसों के बंद रहने के कारण यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. लोग किसी प्रकार अपने गंतव्य तक पहुंचे.