जनवितरण दुकानों का निरीक्षण
भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हबीब अंसारी ने भंडरा में राजबाला अग्रवाल, प्रेरणा महिला मंडल, सुरेंद्र यादव, भौरांे में जीवन साहू, मसमानो मंे बुधमनिया उरांव, कलेवर साहू का जनवितरण प्रणाली की दुकान निरीक्षण किया. सुरेंद्र यादव के दुकान के निरीक्षण के क्रम अंत्योदय योजना के लाभुकों को दो किलो अनाज कम देने का मामला […]
भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हबीब अंसारी ने भंडरा में राजबाला अग्रवाल, प्रेरणा महिला मंडल, सुरेंद्र यादव, भौरांे में जीवन साहू, मसमानो मंे बुधमनिया उरांव, कलेवर साहू का जनवितरण प्रणाली की दुकान निरीक्षण किया. सुरेंद्र यादव के दुकान के निरीक्षण के क्रम अंत्योदय योजना के लाभुकों को दो किलो अनाज कम देने का मामला पकड़ा गया. लाभुकों को दिया गया अनाज को तौलने पर दो किलो अनाज कम था. सभी लाभुकों को पूरा अनाज दिलवाया गया.