पंचायत भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास

फोटो- एलडीजीए- 20 शिलान्यास करते मनीर उरांव एवं अन्य.लोहरदगा. हिसरी पंचायत भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने नारियल फोड़ कर एवं शिलापट का अनावरण कर किया. निर्माण कार्य जिला परिषद द्वारा कराया जा रहा है. मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय ग्राम पंचायतों के विकास मुख्य केंद्र है. यहीं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:05 PM

फोटो- एलडीजीए- 20 शिलान्यास करते मनीर उरांव एवं अन्य.लोहरदगा. हिसरी पंचायत भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने नारियल फोड़ कर एवं शिलापट का अनावरण कर किया. निर्माण कार्य जिला परिषद द्वारा कराया जा रहा है. मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय ग्राम पंचायतों के विकास मुख्य केंद्र है. यहीं से योजनाएं पास की जायेंगी. मुखिया एवं ग्रामीणों का ग्राम सभी यहीं संपन्न होगा. पंचायत भवन निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा कराने की जिम्मेवारी सबकी है. बगैर कोई परेशानी के गुणवत्तापूर्ण निर्माण मंे सभी सहयोग करें. मौके पर नेसार अहमद, बुद्धदेव पहान, प्रसाद उरांव, मीर सफीउल्लाह, नौशाद अहमद, जहांगीर हुसैन, शेख फजद, सहबान हजाम, समीउलमीर, मोनू उरांव, सुधु महतो, सोनू कुरैशी, गोपी, मिर शमीम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version