देवनद दामोदर महोत्सव कल
लोहरदगा. गंगा दशहरा के मौके पर चूल्हापानी में देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन 28 मई को किया गया है. मौके पर पूजन, हवन का कार्यक्रम रखा गया है.तत्पश्चात भंडारा का आयोजन किया जायेगा. साथ स्थानीय लोगों द्वारा लोकनृत्य एवं मेला का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मंत्री सरयू राय, पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ एस सी […]
लोहरदगा. गंगा दशहरा के मौके पर चूल्हापानी में देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन 28 मई को किया गया है. मौके पर पूजन, हवन का कार्यक्रम रखा गया है.तत्पश्चात भंडारा का आयोजन किया जायेगा. साथ स्थानीय लोगों द्वारा लोकनृत्य एवं मेला का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मंत्री सरयू राय, पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ एस सी मेहता सहित ओम प्रकाश सिंह, राकेश भास्कर, एडवर्ड सोरेन, जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव आदि उपस्थित रहेेंगे. यह जानकारी बालकृष्ण सिंह ने दी.