जारी(गुमला) : जारी प्रखंड मुख्यालय निवासी वाल्टर टोप्पो (42) की मौत रविवार को वज्रपात में हो गयी व पत्नी तेरेसा टोप्पो (35) गंभीर रूप से घायल हो गयी.
जानकारी के अनुसार वाल्टर टोप्पो अपनी पत्नी के साथ जशपुर छत्तीसगढ़ स्थित खटंगा ग्राम में अपनी पुत्री की शादी तय करने गया था. शादी तय कर लौटने के क्रम में जशपुर थाना के सरडीह ग्राम में अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से वाल्टर टोप्पो की मौत हो गयी व पत्नी तेरेसा टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गयी.
जशपुर पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जशपुर अस्पताल भेज दिया गया, जबकि घायल तेरेसा टोप्पो को इलाज के लिए जशपुर अस्पताल में भरती करा दिया गया है.