:3::::: प्रशिक्षण के दूसरे दिन कई जानकारी दी गयी
लोहरदगा. आकृति उदय संस्था के तत्वावधान मंे आयोजित नि:शुल्क नाट्य प्रशिक्षण के दूसरे दिन नव प्रशिक्षु कलाकारों को रामजनम राम ने योग का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने नाट्य विद्याओं में योग के महत्व को बताया एवं किन-किन योगासनांे का उपयोग रोजमर्रा जीवन में करना लाभप्रद है, आदि की जानकारी दी. प्रशिक्षक रमेश कुमार ने भाषा संप्रेषण […]
लोहरदगा. आकृति उदय संस्था के तत्वावधान मंे आयोजित नि:शुल्क नाट्य प्रशिक्षण के दूसरे दिन नव प्रशिक्षु कलाकारों को रामजनम राम ने योग का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने नाट्य विद्याओं में योग के महत्व को बताया एवं किन-किन योगासनांे का उपयोग रोजमर्रा जीवन में करना लाभप्रद है, आदि की जानकारी दी. प्रशिक्षक रमेश कुमार ने भाषा संप्रेषण के महत्व को बताया. कहा कि बिना भाषा संपे्रषण के नाटक संभव नहीं है. विक्रम चौहान एवं चंदन गोयल ने मूवमेंट के जरिये अपनी भूमिका को प्रस्तुत किया. समय के अनुरूप अपने शरीर की गतिशीलता को किस रुप में प्रस्तुत करते हैं, से संबंधित मूवमेंट को बताया. प्रशिक्षक धनेश लोहरा ने प्रशिक्षुओं को संगीत के महत्व को बताया. दीपक कुमार देवघरिया ने थियेटर गेम के माध्यम से किस तरह हमेशा सतर्क रहना चाहिए, की जानकारी दी. मौके पर अरुण राम, विनोद सोनी, मिथलेश कुमार, देशराज गोयल, रवि खत्री, रवि भूषण प्रजापति, आलोक कुमार, अर्चना कुमारी, मनिक्षा विनायक, दीप शिखा मित्तल आदि शामिल थे.
