राजू, विकास व रूबी पहले स्थान पर

लोहरदगा : जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि एसपी सुनील भास्कर के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं बैलून तथा कबूतर उड़ा कर किया गया. मुख्य अतिथि श्री भास्कर ने मशाल लेकर तथा तीर चला कर खेल का विधिवत उदघाटन किया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2013 5:38 AM

लोहरदगा : जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि एसपी सुनील भास्कर के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं बैलून तथा कबूतर उड़ा कर किया गया.

मुख्य अतिथि श्री भास्कर ने मशाल लेकर तथा तीर चला कर खेल का विधिवत उदघाटन किया. मौके पर अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज इंद्राणी कुजूर राष्ट्रीय तीरंदाज प्रेरणा भगत, विद्यालय के प्राचार्य आरकेपी गुप्ता, प्रवीण सिंह सहित विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधि शामिल थे.

प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय के पटना टीम मैनेजर सतीश कुमार, स्कॉट बालमुकुंद नरेश, गोपाल पांडेय, सिलोंग के टीम मैनेजर अनूशी, स्कॉट वाइवाइ सिंह, हैदराबाद के मैनेजर पीएस अमलेवलकर, एस्कॉट गीता, चंडीगढ़ के टीम मैनेजर कांती लाल, स्कॉट आरती कुमारी, लखनउ टीम के मैनेजर जर्नादन सिंह, स्कॉउट संजय कुमार, सुनील कोहली, भोपाल टीम के मैनेजर एसपी महाराणा, स्काउट यूपी आचार्य, पूणो टीम के मैनेजर पी पांडव, स्कॉउट आरती महाजन, जयपूर टीम के मैनेजर अजय राज, स्कॉउट राजू श्रीवास्तव, अनिल प्रसाद सहित 125 बालिका तथा 143 बालक खिलाड़ी शामिल थे. प्रतियोगिता 16 से 18 सितंबर तक आयोजित की गयी है.

प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम राजू कुमार लखनऊ, द्वितीय विकास चौधरी लखनऊ, तृतीय गणोश पी हैदराबाद, अंडर 14 में 20 मीटर में प्रथम स्थान विकास चौधरी लनखऊ, राजू कुमार द्वितीय लखनऊ, तृतीय अनमोल कांत पटना को मिला. अंडर 14 बालिका वर्ग 30 मीटर दौड़ में प्रथम रूबी नूर तिर्की पटना, द्वितीय आरपी नायर पटना, तृतीय लीमा नागम बंम सिलोंग को मिला. इसी प्रकार 30 मीटर दौड़ में भी इन्हीं बालिकाओं का वर्चस्व रहा.

अंडर 17 बालक वर्ग में 40 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान शिवशंकर उरांव पटना, द्वितीय पारस कुमार जशपुर, तृतीय बारला श्रीवर हैदराबाद को मिला. अंडर 17 बालक वर्ग 30 मीटर दौड़ में प्रथम बारला श्रीवरल हैदराबाद, शिव शंकर उरांव पटना, तृतीय अंब श्रीवार मारींग सिलोंग को मिला. अंडर 17 बालिका वर्ग 40 मीटर दौड़ में प्रथम में चीरोम रोमी देवी सिलोंग, द्वितीय इरीना वायनम सिलोग, तृतीय एश्वर्य एम हैदराबाद को मिला. इसी प्रकार 30 मीटर दौड़ में इन्हीं को क्रमश: स्थान प्राप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version