लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर की गयी बैठक

लोहरदगा. सामाजिक विचार मंच की बैठक संजय गांधी पथ में संयोजक कंवलजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों ने जिले में लचर विद्युत व्यवस्था पर चिंता जतायी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 मई को एक प्रतिनिधिमंडल विभाग के आलाधिकारियों से मुलाकात कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की अपील करेगा. पिछले कई सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 5:05 PM

लोहरदगा. सामाजिक विचार मंच की बैठक संजय गांधी पथ में संयोजक कंवलजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों ने जिले में लचर विद्युत व्यवस्था पर चिंता जतायी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 मई को एक प्रतिनिधिमंडल विभाग के आलाधिकारियों से मुलाकात कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की अपील करेगा. पिछले कई सप्ताह से दिनभर में 4-5 घंटे ही बिजली मिल रही है. इसके अलावा संजय गांधी पथ सहित अन्य इलाकों में तार नीचे झूल रहे हैं. बिजली के खंभे नहीं हैं. लोग बांस के सहारे काम चला रहे हैं. आये दिन तार गिरने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. व्यवस्था मंे सुधार नहीं होने से मंच द्वारा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में एजाज मल्लिक, सागर वर्मा, संदीप भगत, अविनाश कौर, सत्येंद्र शर्मा, मो अमान, लालू, रंजना पुरी, पिंकी देवी, सजनी देवी, पुष्पा देवी, अमृता कौर सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version