लीड :3::::: डुप्लीकेट नोट बता कर ठग ने उड़ाये 14 हजार 500 रुपये
फोटो- एलडीजीए- 5, मामले की पड़ताल करती सदर थाना पुलिस.लोहरदगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा से ठग ने एक लड़के से 14 हजार 500 रुपये ठग कर फरार हो गया. शहरी क्षेत्र के अपर बाजार निवासी दीपक सर्राफ का 13 वर्षीय पुत्र सत्यम सर्राफ एसबीआइ के काउंटर नंबर तीन से 14 हजार 500 रुपये […]
फोटो- एलडीजीए- 5, मामले की पड़ताल करती सदर थाना पुलिस.लोहरदगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा से ठग ने एक लड़के से 14 हजार 500 रुपये ठग कर फरार हो गया. शहरी क्षेत्र के अपर बाजार निवासी दीपक सर्राफ का 13 वर्षीय पुत्र सत्यम सर्राफ एसबीआइ के काउंटर नंबर तीन से 14 हजार 500 रुपये निकाल कर काउंटर के किनारे जैसे ही गया इसी बीच मुंह में गमछा लपेटे एक युवक आकर नोट डुप्लीकेट होने की बात कही तथा पैसा उसके हाथ से लेकर गिनने लगा. इसी बीच मुंह मंे गमछा लपेटा लड़का बैंक से बाहर निकल गया. जब तक सत्यम कुछ समझ पाता गमछा बांधा युवक बैंक के बाहर निकल कर फरार हो गया. घटना की जानकारी सदर थाना को दिये जाने के बाद तत्काल पुलिसकर्मी बैंक पहुंचे. सत्यम से पूछताछ के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने लगे. सीसीटीवी फुटेज में ठगी करनेवाला युवक पैसा गिनते दिख रहा है, लेकिन मुंह में गमछा बांधे रहने के कारण उसका चेहरा नहीं दिख पा रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है. घटना लगभग एक बजे की है.