पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक की

फोटो- एलडीजीए-7 बैठक करते डीसी एवं अन्य.लोहरदगा. समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव 2015 की तैयारियों के मद्देनजर बैठक हुई. बैठक मंे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता, रूट चार्ट, मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति, पहुंच पथ, मतदान केंद्रों में मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:05 PM

फोटो- एलडीजीए-7 बैठक करते डीसी एवं अन्य.लोहरदगा. समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव 2015 की तैयारियों के मद्देनजर बैठक हुई. बैठक मंे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता, रूट चार्ट, मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति, पहुंच पथ, मतदान केंद्रों में मोबाइल नेटवर्क की स्थिति, कलस्टरों की स्थिति आदि कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने सभी बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि स्वयं मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें. एक भवन में अधिकतम चार बूथ हों. कलस्टर से मतदान केंद्र की दूरी पांच किमी की परिधि में हो. बैठक में उप विकास आयुक्त दानियल कंडुलना, अपर समाहर्ता अवधेश कुमार पांडेय, एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक विनोद चौधरी, डीटीओ शब्बीर अहमद, पंचायत राज पदाधिकारी सहित बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version