मातृ शिशु पोषण माह को सफल बनाने का निर्देश

लोहरदगा. समाहरणालय के सभाकक्ष मंे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीसी श्री भजंत्री ने मातृ शिशु पोषण माह को जिले में सफलतापूर्वक संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा प्रति सप्ताह का प्रगति प्रतिवेदन प्रत्येक बुधवार को प्रस्तुत करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. सिविल सर्जन ने पूरी टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:05 PM

लोहरदगा. समाहरणालय के सभाकक्ष मंे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीसी श्री भजंत्री ने मातृ शिशु पोषण माह को जिले में सफलतापूर्वक संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा प्रति सप्ताह का प्रगति प्रतिवेदन प्रत्येक बुधवार को प्रस्तुत करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.

सिविल सर्जन ने पूरी टीम के साथ मातृ शिशु पोषण सप्ताह को सफल बनाने की बात कही. मातृ शिशु पोषण माह के तहत विटामिन ए की खुराक, नियमित टीकाकरण, कृमि की दवा का वितरण, आयरन एवं फोलीक एसिड का वितरण, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, स्तनपान एवं शिशु पोषण पर सलाह, अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान, नमक में आयोडीन की मात्रा की जांच किया जाना है.

इन कार्यक्रमों के तहत डेढ़ वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को विटामिन ए की छमाही खुराक, टीकाकरण से छूटे बच्चों की पहचान कर टीकाकरण, दो वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को कृमि की दवा, गर्भवती एवं धात्रि महिलाओं को आयरन गोली, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को स्तनपान एवं शिशु पोषण से संंबंधित सलाह, छह माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों की सूची तैयार करना शामिल है. मौके पर सिविल सर्जन विरोनेन तिर्की सहित आरसीएच पदाधिकारी, यक्ष्मा पदाधिकारी, कुष्ठ निवारण पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version