::6:::: कचरा उठाव न होने से परेशानी
फोटो- एलडीजीए- 6, भरा डस्टबीन एवं बाहर फंेका कचरा.लोहरदगा. नगर पर्षद द्वारा कई स्थानों पर नालियों का कचरा निकाल कर सड़क किनारे छोड़ दिया गया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. कई बार तो कचरा राहगीरों तक उड ़कर चला जा रहा है. अजय उद्यान के पास रखा डस्टबीन भर गया है, लेकिन […]
फोटो- एलडीजीए- 6, भरा डस्टबीन एवं बाहर फंेका कचरा.लोहरदगा. नगर पर्षद द्वारा कई स्थानों पर नालियों का कचरा निकाल कर सड़क किनारे छोड़ दिया गया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. कई बार तो कचरा राहगीरों तक उड ़कर चला जा रहा है. अजय उद्यान के पास रखा डस्टबीन भर गया है, लेकिन उसे उठाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. डस्टबीन भर जाने के कारण लोग अब डस्टबीन छोड़ उसी स्थान पर कचरा फंेक रहे हैं, जिससे अजय उद्यान जानेवाले लोगों को परेशानी हो रही है.