बैठक मंे कोई निर्णय नहीं हो सका
लोहरदगा. नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का द्वारा शहरी क्षेत्र में भीषण गरमी में पेयजल की कमी को देखते हुए स्थायी समिति सदस्य की बैठक आयोजित की गयी थी. जलापूर्ति योजना का मोटर खराब होने के कारण जलापूर्ति योजना बाधित है. इसी संबंध मंे मोटर खरीदने तथा निर्बाध जलापूर्ति चालू करने को लेकर बैठक हुई, किंतु […]
लोहरदगा. नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का द्वारा शहरी क्षेत्र में भीषण गरमी में पेयजल की कमी को देखते हुए स्थायी समिति सदस्य की बैठक आयोजित की गयी थी. जलापूर्ति योजना का मोटर खराब होने के कारण जलापूर्ति योजना बाधित है. इसी संबंध मंे मोटर खरीदने तथा निर्बाध जलापूर्ति चालू करने को लेकर बैठक हुई, किंतु एक सदस्य को छोड़ कर चार स्थायी समिति के सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे और न ही कार्यपालक पदाधिकारी ही. नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी की तानाशाही रवैया के कारण भीषण गरमी में नगरवासी पानी के लिए तरस रहे हैं. उन्हांेने बताया कि आइएचएसडीपी योजना की राशि जो कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर विकास विभाग को लौटा दी गयी थी, उस पैसे को नगर विकास निदेशक से मिल कर पुन: मंगा लिया गया है. ताकि गरीबों का घर बने सके. किंतु बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी एवं चार सदस्य के अनुपस्थित रहने के कारण कोई निर्णय नहीं लिया जा सका.