:3::: रिहायशी इलाकों में बॉक्साइट का भंडारण
फोटो- एलडीजीए- 2 किस्को मोड़ रिहाइसी इलाके में रखा गया बॉक्साइट.लोहरदगा. बॉक्साइट नगरी के रुप में जाना जानेवाला लोहरदगा जिला में पर्यावरण नियमों का उल्लंघन धड़ल्ले से किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में जगह जगह बॉक्साइट डंपिंग साइडिंग बना दिया गया है. जहां तहां बॉक्साइट के भंडारण कर दिये जाने के […]
फोटो- एलडीजीए- 2 किस्को मोड़ रिहाइसी इलाके में रखा गया बॉक्साइट.लोहरदगा. बॉक्साइट नगरी के रुप में जाना जानेवाला लोहरदगा जिला में पर्यावरण नियमों का उल्लंघन धड़ल्ले से किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में जगह जगह बॉक्साइट डंपिंग साइडिंग बना दिया गया है. जहां तहां बॉक्साइट के भंडारण कर दिये जाने के कारण आसपास रहनेवाले लोगों के लिये संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ के आसपास सैंकड़ों ट्रक बॉक्साइट जमा कर रखा गया है जो कि लोगों की जिंदगी में जहर घोलने का काम कर रहा है. कुछ दिनों पूर्व जिला प्रशासन ने सख्त हिदायत दिया था कि लोहरदगा शहर के रिहायशी इलाकों से तीन किमी की दूरी के बाद ही बॉक्साइट का भंडारण किया जाये. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश की भी धज्जियां धड़ल्ले से उड़ायी जा रही है.