विद्यालय की स्थिति पर सुधार की मांग

लोहरदगा. आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार दसौंधी डीएसइ से मिल कर सदर प्रखंड के भट्टखिजरी गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की दयनीय स्थिति पर सुधार की मांग की है. विद्यालय की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. विद्यालय खंडहरनुमा होता जा रहा है. विद्यालय का भवन अधूरा बना कर छोड़ दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 5:04 PM

लोहरदगा. आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार दसौंधी डीएसइ से मिल कर सदर प्रखंड के भट्टखिजरी गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की दयनीय स्थिति पर सुधार की मांग की है. विद्यालय की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. विद्यालय खंडहरनुमा होता जा रहा है. विद्यालय का भवन अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है. चहारदीवारी का निर्माण आज तक नहीं हो सका है. शिक्षकों के अभाव के कारण छात्रों को सही शिक्षा नहीं मिल पा रहा है.इस विद्यालय अनेक छात्र छात्राओं ने उच्च पदाधिकारी के रुप में सेवाएं दी हैं. बिहार सरकार में वित्त मंत्री रहे स्व बिहारी लकड़ा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद, विधायक रहे स्व इंद्रनाथ भगत, पूर्व सांसद दुखा भगत, पूर्व मंत्री भुखला भगत सहित अनेक छात्र छात्राआंे ने यहां से शिक्षा प्राप्त की है. डीएसइ ने इस पर पहल करने आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version