बजरंगबली मंदिर में अखंड हरिकीर्तन आरंभ

सेन्हा/ लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के मुर्की तोड़ार गांव के शिव सह बजरंगबली मंदिर में अखंड हरिकीर्तन आरंभ किया गया. अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य कलावती देवी द्वारा किया गया. इस अखंड हरिकीर्तन का विसर्जन आज 30 मई को दोपहर एक बजे होगा. विसर्जन के पश्चात भक्ति गीत कार्यक्रम का आयोजन मंडली समिति तोड़ार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:05 PM

सेन्हा/ लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के मुर्की तोड़ार गांव के शिव सह बजरंगबली मंदिर में अखंड हरिकीर्तन आरंभ किया गया. अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य कलावती देवी द्वारा किया गया. इस अखंड हरिकीर्तन का विसर्जन आज 30 मई को दोपहर एक बजे होगा. विसर्जन के पश्चात भक्ति गीत कार्यक्रम का आयोजन मंडली समिति तोड़ार द्वारा किया गया है.अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम मंे अरेया, चरहू, अर्रु, सेन्हा, ईटा, पतगेच्छा, डांडू, चौकनी, हेसवे, चरहू, चुरकू, मन्हे, महंंुगांव सहित आस पास के गांव के कीर्तन मंडली भाग लेंगे. मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया है. मौके पर शरद यादव, कृष्णा भगत, रणजीत यादव, राजेंद्र जायसवाल, मोहन उरांव, राजेश यादव, सतीश, बुद्वेश्वर, संदीप , कपिंद्र, रामप्रसाद, विनोद, शालिक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version