भाजपाइयों ने मनाया नरेंद्र मोदी का जन्म दिन
लोहरदगा : नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता युवा मोरचा के द्वारा युवा मोरचा जिलाध्यक्ष अनिल उरांव के नेतृत्व में विजय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की एवं मिठाई बांटी. भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि केंद्र की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के चेहरे भ्रष्टाचार एवं परत […]
लोहरदगा : नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता युवा मोरचा के द्वारा युवा मोरचा जिलाध्यक्ष अनिल उरांव के नेतृत्व में विजय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की एवं मिठाई बांटी.
भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि केंद्र की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के चेहरे भ्रष्टाचार एवं परत दर परत घोटालों से काले हो गये हैं. सीमाएं असुरक्षित है, डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़कता जा रहा है और अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मौन हैं. श्रीचंद्र प्रजापति ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा सत्तालोलूप पार्टी नहीं है. देश की जनता नरेंद्र मोदी की ओर देख रही है.
युवा मोरचा कार्यकर्ता विजय संकल्प के साथ आगे आकर कांग्रेस को ललकारने का कार्य करें. मौके पर उज्जवल गुप्ता, हर्षनाथ महतो, रामकिशोर शुक्ला, लाल अनूप, राजकिशोर महतो, पहलवान सिंह, राजू रंजन, सरोज प्रजापति, शंकर लोहरा, प्रताप साहू, महादेव उरांव, रामू प्रजापति आदि मौजूद थे.
काबूम डांस सेंटर में गुजरात के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया. सेंटर के डांस डायरेक्टर सचिप सिंघानिया ने केक काट कर व बच्चों के बीच पठन–पाठन सामग्री दी. मौके पर दीपक कुमार, चंदप गोप, राहुल राज, आशीष प्रेम खलखो, रामवृक्ष उरांव, नेहा कुमारी, पुजा कुमारी, मुकेश उरांव, अमित, शिवशंकर उरांव, रूपाली, सोनाली आदि मौजूद थे.