ट्रेन हादसे में मौत

बीए पार्ट टू का छात्र था वीरेंद्र... लोहरदगा : भक्सो निवासी विरेंद्र उरांव 23 वर्ष (पिता लेखराज उरांव) की मृत्यु ट्रेन दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार विरेंद्र उरांव रांची कॉलेज में बीए पार्ट-2 का छात्र था. मंगलवार को वह सदर प्रखंड जाति–आवासीय प्रमाण पत्र बनाने प्रखंड कार्यालय आया था. प्रमाण पत्र का फार्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 3:43 AM

बीए पार्ट टू का छात्र था वीरेंद्र

लोहरदगा : भक्सो निवासी विरेंद्र उरांव 23 वर्ष (पिता लेखराज उरांव) की मृत्यु ट्रेन दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार विरेंद्र उरांव रांची कॉलेज में बीए पार्ट-2 का छात्र था. मंगलवार को वह सदर प्रखंड जातिआवासीय प्रमाण पत्र बनाने प्रखंड कार्यालय आया था.

प्रमाण पत्र का फार्म लेकर वह कचहरी मैदान स्थित अपने घर रेलवे लाइन के ऊपर चढ़ कर जा रहा था. इसी बीच रांचीलोहरदगा यात्री पैसेंजर ट्रेन चांपी की ओर से रही थी. ट्रेन के हॉर्न देने के बाद भी इयर फोन लगाने के कारण उसे सुनाई नहीं पड़ा. और वह रेलवे ट्रैक से नहीं हटा. जिससे दुर्घटना हुई.

विरेंद्र का घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद जीआरपी द्वारा लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. विरेंद्र उरांव के पिता लेखराज उरांव पुलिस विभाग में रांची में कार्यरत हैं. घटना के बाद भक्सों के लोगों ने बुधवार को रेलवे को बाधित किया. जिससे रेलवे की समय सारणी में बदलाव किया गया.