पति व प्रेमिका ने महिला को जलाया!
मोहनियां (कैमूर) : थाना क्षेत्र के भरखर गांव में पति व प्रेमिका द्वारा मिल कर एक महिला को जिंदा जला देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में लड़की की मां मीना देवी ने बताया कि ममता देवी (पीड़िता) के साथ उसके पति प्रमोद पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय के पति द्वारा हमेशा […]
मोहनियां (कैमूर) : थाना क्षेत्र के भरखर गांव में पति व प्रेमिका द्वारा मिल कर एक महिला को जिंदा जला देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में लड़की की मां मीना देवी ने बताया कि ममता देवी (पीड़िता) के साथ उसके पति प्रमोद पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय के पति द्वारा हमेशा मारपीट की जाती थी.
पति का अवैध संबंध एक महिला के साथ बहुत पहले से है, जो बुधवार की सुबह दोनों घर आये और केरोसिन डाल कर ममता को आग लगा दी. इसकी सूचना मिलने के बाद हमलोग पहुंचे, तो इलाज के लिए मोहनियां के निजी अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इस संबंध में डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि मामला दीया गिर जाने से आग लगने का लगता है. लेकिन, बयान लेने के लिए मजिस्ट्रेट को बहाल किया गया है. बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.