बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन
फोटो- एलडीजीए- 23 प्रमाण पत्र देते शाखा प्रबंधक.लोहरदगा. स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छह दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन किया गया. मौके पर बीओआइ के शाखा प्रबंधक ज्योत्सना झा उपस्थित थी. कहा कि किसी भी काम को शुरुआत करने की एक प्रक्रिया का नाम प्रशिक्षण है. जिसमें इंसान केवल अपने-आपको बल्कि अपने कार्य को […]
फोटो- एलडीजीए- 23 प्रमाण पत्र देते शाखा प्रबंधक.लोहरदगा. स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छह दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन किया गया. मौके पर बीओआइ के शाखा प्रबंधक ज्योत्सना झा उपस्थित थी. कहा कि किसी भी काम को शुरुआत करने की एक प्रक्रिया का नाम प्रशिक्षण है. जिसमें इंसान केवल अपने-आपको बल्कि अपने कार्य को निखारता है. उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को आत्मविश्वास के साथ प्रशिक्षण पूरा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि महिलाओं के समूह बना कर काम करना चाहिए. बैंक हमेशा उनके मदद में आगे रहते हैं. मौके पर अमर कुमार देवघरिया, दीपक कुमार, सौरव कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.