एक सप्ताह में नामांकन करा लें चयनित विद्यार्थी

जलडेगा (सिमडेगा) : जलडेगा स्थित मॉडल विद्यालय में नामांकन के लए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गयी है. बीइइओ बच्चू प्रसाद रजक ने चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र तथा दो रंगीन फोटो के साथ एक सप्ताह के अंदर नामांकन कराने का निर्देश दिया. नामांकन बीआरसी केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 2:14 AM

जलडेगा (सिमडेगा) : जलडेगा स्थित मॉडल विद्यालय में नामांकन के लए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गयी है. बीइइओ बच्चू प्रसाद रजक ने चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, जाति आवासीय प्रमाण पत्र तथा दो रंगीन फोटो के साथ एक सप्ताह के अंदर नामांकन कराने का निर्देश दिया.

नामांकन बीआरसी केंद्र में जारी है. चयनित विद्यार्थियों में अंकिता आइंद, ममता टोपनो, विलकन कंडूलना, जसवीर बड़ाइक, संतमनी टोपनो, निथिला कुमारी, असरिता टोपनो, शीतल टोपनो, कृष्णा मांझी, रेशमा कंडूलना, सुखराम लुगून, लाजु साय, सतीश सिंह, अनिता कुमारी, श्रुति कुमारी, शोभा कुमारी, देवी कुमारी, जितेंद्र सिंह, किशन कुमार, कार्तिक लुगून, अजय जोजो, आसरेन टोपनो, सुखमनी जोजो, विलसन होरो, संतोष बड़ाइक, प्रिया होरो, नेलांती समद, नीलिमा डांग, अमृता कुमारी के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version