लोहरदगा : मंडलकारा में बंदियों के इलाज के लिए शीघ्र की 15 बेड का हास्पीटल का निर्माण कराया जायेगा. कारा विभाग के द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान करते हुए इससे संबंधित कुछ सामग्रियां भी मंडलकारा को उपलब्ध करा दी गयी है. मरीजों के बीमार होने की स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल ले जाना पड़ता है जो कि एक अलग ही परेशानी का कारण बनता है.
बंदी भी परेशान होते हैं और अधिकारी भी. सरकार ने इन समस्याओं को देखते हुए मंडल कारा के अंदर ही 15 बेड के हास्पीटल बनाने का निर्देश दिया है. लोहरदगा जेल में वर्तमान समय में कुल 353 बंदी हैं जिनमें 17 महिला एवं उनके साथ तीन बच्चे हैं. कारा में बंद एक महिला गर्भवती भी है. लोहरदगा मंडल कारा की क्षमता 210 है. इस कारा में कर्मियों की भारी कमी है. स्वीकृत पद की संख्या 47 है, इसके विरुद्ध मात्र 31 कर्मी पदस्थापित हैं. मंडल कारा अधीक्षक का पद वर्ष 2005 से रिक्त पड़ा है. प्रभार के सहारे काम चलाया जा रहा है.