अपराधियों ने वाहन में आग लगायी

सेन्हा–लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के चौकनी गांव निवासी सुरेंद्र साहू (पिता रामभरत साहू) की टाटा मैजीक को बीते रात अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार सुरेंद्र साहू के पीछे गैरेज में टाटा मैजिक जेएच08सी-1175 खड़ी थी. जिसे लगभग 12.30 बजे रात अज्ञात अपराधियों द्वारा जलाने का प्रयास किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 1:58 AM

सेन्हालोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के चौकनी गांव निवासी सुरेंद्र साहू (पिता रामभरत साहू) की टाटा मैजीक को बीते रात अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया.

जानकारी के अनुसार सुरेंद्र साहू के पीछे गैरेज में टाटा मैजिक जेएच08सी-1175 खड़ी थी. जिसे लगभग 12.30 बजे रात अज्ञात अपराधियों द्वारा जलाने का प्रयास किया गया. अपराधी गाड़ी को आग के हवाले कर दिये तथा उसके घर में संचालित किराना दुकान को भी आग के हवाले करने का प्रयास किया गया.

तब तक घर वाले जग चुके थे. हल्ला सुन कर अपराधी वहां से भाग गये. ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को जलने से बचाया जा सका. घटना के संबंध में बगल घर की एक महिला ने बताया कि रात में तीन व्यक्ति को सुरेंद्र के घर के पास वह बैठे देखी थी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंजनी कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version