11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्डिनल का पुतला फूंका

प्रार्थना सभा ने किया प्रदर्शन लोहरदगा : माता मरियम को आदिवासी रूप दिये जाने के विरोध में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के द्वारा प्रदर्शन एवं कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर सभा के सदस्य रैली के रूप में झखरा कुंबा निकले एवं पावरगंज में कार्डिनल का पुतला दहन […]

प्रार्थना सभा ने किया प्रदर्शन

लोहरदगा : माता मरियम को आदिवासी रूप दिये जाने के विरोध में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के द्वारा प्रदर्शन एवं कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर सभा के सदस्य रैली के रूप में झखरा कुंबा निकले एवं पावरगंज में कार्डिनल का पुतला दहन किया.

पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलापुरुष उपस्थित थे. मौके पर सोमे उरांव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदिवासी होने की जो परिभाषा, परिभाषित की गयी है,उस दायरे में हमारे ईसाई भाई नहीं आते हैं.

वे रूढ़ी परंपरा को नहीं मानते हैं. प्रकाश उरांव ने कहा कि सरना आदिवासियों पर ईसाइयों द्वारा आदिवासी होने का ढोंग रचा जा रहा है. वह कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा. सोमदेव उरांव ने ईसाइयों द्वारा 2008 में नेम्हा बाइबल समझौता का उल्लंघन किये जाने का घोर विरोध किया एवं ईसाइयों को ऐसी हरकतों से बाज आने का संदेश दिया.

शिवशंकर टाना भगत ने कहा कि आदिवासियों के धार्मिक स्थल को नष्ट करने एवं इसे ईशा मसीह का संदेश एवं वचन बताया. क्या कोई भी धर्मगुरु किसी धर्म को नीचा दिखा कर अपने को ऊंचा कर सकता है.

मौके पर बिरसा उरांव, शंकर उरांव, मनमत भगत, मंगलदेव उरांव, एतवा उरांव, महेश्वर उरांव, विनु उरांव, कमलेश उरांव, राजमुनी उरांव, दशमनी उरांव, फगाइन उरांव, मुनिया उरांव, राजमनी उरांव, सुलेखा उरांव, सौहरा उरांव, सोमनाथ उरांव, लक्ष्मी उरांव, सीता उरांव, रमिया उरांव, बसंती उरांव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें