डीटीओ को समिति में शामिल किया

लोहरदगा. परिवहन विभाग के सचिव रतन कुमार ने राज्य में लागू परिवहन नियमों के वर्तमान प्रसंग मंे अधिक प्रभावी बनाने के लिए दो समितियों का गठन किया है. समिति बिहार, छत्तीसगढ़, ओडि़शा, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं अन्य राज्यों मंे लागू नियमों का अध्ययन कर प्रतिवेदन देगी. एक समिति में उपपरिवहन आयुक्त अरबिंद कुमार सिन्हा, संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:09 PM

लोहरदगा. परिवहन विभाग के सचिव रतन कुमार ने राज्य में लागू परिवहन नियमों के वर्तमान प्रसंग मंे अधिक प्रभावी बनाने के लिए दो समितियों का गठन किया है. समिति बिहार, छत्तीसगढ़, ओडि़शा, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं अन्य राज्यों मंे लागू नियमों का अध्ययन कर प्रतिवेदन देगी. एक समिति में उपपरिवहन आयुक्त अरबिंद कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिंह एवं जिला परिवहन पदाधिकारी लोहरदगा शब्बीर अहमद शामिल किये गये हैं. समिति एक माह के अंदर हल्के वाहन, भारी वाहन, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर, ट्रेलर, बस, मालवाहक वाहन आदि का रोड टैक्स, एडिशनल टैक्स, ट्रेड टैक्स, लदान क्षमता के अनुसार निबंधन शुल्क, एक मुश्त कर निर्धारण के लिए अपनी अनुशंसा देगी. समिति परिवहन अधिनियम एवं अन्य नियमों में संशेाधन के लिए भी अपने सुझाव देगी. एक दूसरी समिति ने जिला परिवहन पदाधिकारी शब्बीर अहमद के साथ डीटीओ धनबाद रविराज शर्मा को बसों की श्रेणी का निर्धारण तथा टैक्स स्लैब गठन के लिए निर्देश दिया गया है. समिति अन्य राज्यों से झारखंड में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों पर इंट्री टैक्स लगाने के लिए भी अपनी अनुशंसा देगी.

Next Article

Exit mobile version