:3:::: विधायक ने सरना स्थल चहारदीवारी का उदघाटन किया

फोटो- एलडीजीए-6 उदघाटन करते विधायक.कैरो/ लोहरदगा. विधायक कमल किशोर भगत ने उत्तका सरना स्थल की चहारदीवारी का उदघाटन फीता काट कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. चहारदीवारी का निर्माण कार्य विधायक मद की राशि पांच लाख रुपये की लागत से कराया गया है. कहा कि आजसू पार्टी जनता का काम करने में विश्वास रखती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:09 PM

फोटो- एलडीजीए-6 उदघाटन करते विधायक.कैरो/ लोहरदगा. विधायक कमल किशोर भगत ने उत्तका सरना स्थल की चहारदीवारी का उदघाटन फीता काट कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. चहारदीवारी का निर्माण कार्य विधायक मद की राशि पांच लाख रुपये की लागत से कराया गया है. कहा कि आजसू पार्टी जनता का काम करने में विश्वास रखती है. 50 वर्षों तक क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस एवं भाजपा के विधायक बनाते रहे, लेकिन जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद वे लोग क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को भी दूर करना उचित नहीं समझा. जब से मुझे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व क ा मौका मिला, मैं लगातार छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहा हूं. मौके पर दिलीप साहू, कंचन राम, भैरो उरांव, डहरु उरांव, एतवा उरांव, भैरो साहू, सुशील भगत सहित बड़ी संख्या मंे महिलाएं मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version