शहादत दिवस समारोह आयोजित
लोहरदगा. चीरी शहीद स्मारक के समीप शहादत दिवस समारोह आयोजित किया गया. लोगों ने शहीद स्थल पर फूल माला चढ़ाया व दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि अपने अधिकार और हक के लिए हमें आगे भी संघर्ष जारी रखना होगा. कार्यक्रम को जगदीश महतो, चारो भगत ने […]
लोहरदगा. चीरी शहीद स्मारक के समीप शहादत दिवस समारोह आयोजित किया गया. लोगों ने शहीद स्थल पर फूल माला चढ़ाया व दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि अपने अधिकार और हक के लिए हमें आगे भी संघर्ष जारी रखना होगा. कार्यक्रम को जगदीश महतो, चारो भगत ने भी संबोधित किया. मौके पर बुधराम भगत, परन प्रजापति, एतवा भगत, बसरोपण लोहरा, बुधवा उरांव, बुदु उरांव, महली लकड़ा, माठा उरांव, इंदु कुमारी, एतवा उरांव मौजूद थे.