नयी कमेटी का चुनाव : प्रभारी नियुक्त

लोहरदगा. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा द्वारा सभी कमेटियों को भंग करते हुए नयी कमेटी का चुनाव के लिए प्रभारी बनाया गया है. जिसमें सेन्हा प्रखंड में सोमदेव उरांव, जगदीप भगत, बिरसा उरांव, सोमे उरांव, सदर प्रखंड के अरकोसा धर्मकुडि़या में गौतम उरांव, फुलचंद उरांव, फकीर भगत, सुखदेव भगत, लाली एवं सीमा, कुडू प्रखंड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:09 PM

लोहरदगा. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा द्वारा सभी कमेटियों को भंग करते हुए नयी कमेटी का चुनाव के लिए प्रभारी बनाया गया है. जिसमें सेन्हा प्रखंड में सोमदेव उरांव, जगदीप भगत, बिरसा उरांव, सोमे उरांव, सदर प्रखंड के अरकोसा धर्मकुडि़या में गौतम उरांव, फुलचंद उरांव, फकीर भगत, सुखदेव भगत, लाली एवं सीमा, कुडू प्रखंड में सोमे उरांव, सोमदेव उरांव, सुखदेव भगत, दसमुनी उरांव, नीलम उरांव, राजमनी उरांव, भंडरा प्रखंड में सोमदेव उरांव, जलेश्वर उरांव, एतवा उरांव, पेशरार प्रखंड में एतवा उरांव, फुलदेव भगत, जलेश्वर उरांव, शहरी क्षेत्र के झखरा कुंबा में प्रकाश उरांव, फुलदेव भगत, जगदीप उरांव, सोम उरांव को एवं किस्को प्रख्ंाड मंे एतवा उरांव, जलेश्वर उरांव बिरसा उरांव एवं प्रकाश उरांव को प्रभारी बनाया गया है. यह जानकारी बालमुनी उरांव ने दी.

Next Article

Exit mobile version