पानी के लिए परेशान हैं सेन्हा प्रखंड के लोग

सेन्हा/ लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर कुएं, तालाब, चापानल सूख चुके हैं. लोगों का पानी की जुगाड़ में पसीना निकल जा रहा है. स्थानीय लोगों को एक दो किमी तक दूरी तय कर पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है. ग्रामीण जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:09 PM

सेन्हा/ लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर कुएं, तालाब, चापानल सूख चुके हैं. लोगों का पानी की जुगाड़ में पसीना निकल जा रहा है. स्थानीय लोगों को एक दो किमी तक दूरी तय कर पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है. ग्रामीण जब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारी के पास चापानल की मरम्मत के लिए जाते हैं तो वहां से उन्हें मुखिया के पास भेज दिया जाता है. वहां से जवाब मिलता है कि हमलोग अब चापानल नहंीं बना सकते हैं. सेन्हा के पश्चिमी छोर से बांकी नदी गुजरती है वह भी सूख चुकी है. जिसके कारण पशुओं को पानी पिलाने की समस्या हो गयी है. प्रख्ंाड क्षेत्र के कोरांबे, डोका, सेन्हा, अर्रु आदि गांवो के किसानों द्वारा लगायी गयी फसलंे भी पानी के अभाव में झुलस रही हैं.

Next Article

Exit mobile version