वैचारिक क्रांति शिविर में जिले से 13 लोगों ने भाग लिया
लोहरदगा. अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ द्वारा आयोजित वैचारिक क्रांति शिविर में लोहरदगा क्षेत्र से 13 लोगों ने शिविर में भाग लिया. शिविर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उडि़सा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आसाम, नागालैंड आदि प्रदेशों के 400 से ज्यादा शिविरार्थियों इसमें सम्मिलित हुए. शिविर में वैदिक संस्कृति ज्ञान, संध्या हवन, योग आदि का प्रशिक्षण […]
लोहरदगा. अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ द्वारा आयोजित वैचारिक क्रांति शिविर में लोहरदगा क्षेत्र से 13 लोगों ने शिविर में भाग लिया. शिविर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उडि़सा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आसाम, नागालैंड आदि प्रदेशों के 400 से ज्यादा शिविरार्थियों इसमें सम्मिलित हुए. शिविर में वैदिक संस्कृति ज्ञान, संध्या हवन, योग आदि का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही प्रतिष्ठित विद्वानों का मार्गदर्शन भी शिविरार्थियों को दिया गया. अंत में लिखित एवं मौखिक परीक्षा हुई. सीनियर गु्रप में कुमारी प्रियंका साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं कुमारी रोहिणी, कुमारी, प्रीति एवं शोभा कुमारी ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया. इन्हें प्रथम पुरस्कार के रुप में साहित्य एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शिविर में भाग ले रहे सभी शिविरार्थियों को एक तरफ का मार्ग व्यय भी दिया गया. गुरुकुल शांति आश्रम के आचार्य एवं अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ प्रांत प्रभारी आचार्य शरतचंद्र आर्य के प्रेरणा एवं भूषण प्रसाद एवं नरेश कुमार साहू के प्रयास से सभी शिविरार्थी दिल्ली गये. शिविर में भाग लेने वालों मंे सत्यम कुमारी, ऋतिका पौराणिक, सोहरी देवी, शुभम कुमार, सपना कुमारी, वर्षा कुमारी, आरती , अर्चना, रोहिणी कुमारी, प्रीति कुमारी, शोभा कुमारी, सरस्वती कुमारी, मनीषा कुमारी आदि शामिल थी.