पंचायत समिति सदस्य की मृत्यु

भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा प्रखंड पंचायत समिति अकाशी के सदस्य मेराफुन निशा का देहांत इलाज के क्रम मंे रिम्स रांची मंे हो गया. मेराफुन को 10 दिनों पहले लकवा मारा था. उसे इलाज के लिए रिम्स में भरती किया गया था. इसी क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी. मेराफु न अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 8:06 PM

भंडरा/ लोहरदगा. भंडरा प्रखंड पंचायत समिति अकाशी के सदस्य मेराफुन निशा का देहांत इलाज के क्रम मंे रिम्स रांची मंे हो गया. मेराफुन को 10 दिनों पहले लकवा मारा था. उसे इलाज के लिए रिम्स में भरती किया गया था. इसी क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी. मेराफु न अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी. मेराफुल की मृत्यु पर बीडीओ अजय भगत, सीओ प्रकाश कुमार, उपप्रमुख ईश्वरी मोहन शर्मा, पंचायत समिति सदस्य मोहना उरांव, गुडि़या उरांव, स्थेर मिंज, विनुमती देवी, प्रमेश्वर महली, जिप सदस्य शामिल उरांव, मुखिया अनीता उरांव, रंथु उरांव, टेले उरांव, सुमित उरंाव, धनेश्वरी उरांव, जिरमा देवी, जयंती उरंाव, सोमे उरांव सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा शोक व्यक्त किया गया.