::3:::: जाम से नहीं मिल रही निजात
फोटो- एलडीजीए – 9 सड़क जाम का दृश्यलोहरदगा. शहर में सड़क जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. प्रतिदिन सड़क जाम होने से तमाम वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूली विद्यार्थी को तो सबसे ज्यादा परेशानी होती है. जाम से निजात पाने का अबतक कोई उपाय नहीं किया गया है. […]
फोटो- एलडीजीए – 9 सड़क जाम का दृश्यलोहरदगा. शहर में सड़क जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. प्रतिदिन सड़क जाम होने से तमाम वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूली विद्यार्थी को तो सबसे ज्यादा परेशानी होती है. जाम से निजात पाने का अबतक कोई उपाय नहीं किया गया है. सिर्फ बाइपास सड़क निर्माण के दावे एवं वादे किये जाते हैं, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है. सबसे खराब स्थिति तो उस समय होती है जब रांची से लोहरदगा ट्रेन पहुंचती है, उसी समय ऑटोवाले बिल्कुल ही आड़ा-तिरछा तरीके से सड़कों के बीच में ऑटो खड़ा कर देते हैं. इसके कारण सड़क जाम की समस्या ज्यादा होती है. आये दिन सड़क जाम को लेकर झगड़े हो जाते हैं. चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान होते हैं. इसी तरह शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क के किनारे दुकान लगा दिये जाने के कारण सड़क संकीर्ण हो जाती है. कई दुकानदार दुकान का सामान सड़कों के किनारे ही रख देते हैं जो कि अलग परेशानी का कारण बनता है. इस दिशा में भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. नगर पर्षद द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने की बात कही जाती है, लेकिन ऐसा किया नहीं जाता है. मुख्य पथ पर वाहन से चलना तो सबसे दुष्कर काम है.