डॉ मुखर्जी को भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

भाजपा नगर मंडल की बैठक फोटो- एलडीजीए- 22 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते भाजपाई.लोहरदगा. भाजपा नगर मंडल की बैठक कुशवाहा भवन में नीरज गुप्ता की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाने के पश्चात महासंपर्क अभियान की शुरुआत की गयी. जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:04 PM

भाजपा नगर मंडल की बैठक फोटो- एलडीजीए- 22 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते भाजपाई.लोहरदगा. भाजपा नगर मंडल की बैठक कुशवाहा भवन में नीरज गुप्ता की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाने के पश्चात महासंपर्क अभियान की शुरुआत की गयी. जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि श्री मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक थे. जिन्होंने नेहरू के कार्यकाल में एक देश दो संविधान का विरोध कर कश्मीर का यात्रा की थी. जहां कश्मीर में उनहें गिरफ्तार कर कश्मीर के जेल में ही रहस्यमय तरीके से उनकी हत्या करवा दी गयी थी. उनका बलिदान दिवस के अवसर पर महासंपर्क अभियान की शुरुआत कर उन्हें हम सच्ची श्रद्धांजलि कर रहे हैं. मंच का संचालन नीरज गुप्ता ने क रते हुए कहा कि सच्चे देशभक्त की पुण्यतिथि मंे श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महासंपर्क अभियान को शुरू कर हर सदस्य के घर घर जाकर महासंपर्क अभियान क ो सफल बनाने का आह्वान किया है. मौके पर सीताराम शर्मा, त्रिवेणी दास, अशोक कुमार, राजेश महतो, राजकुमार वर्मा, उमेश कांस्यकार, ओम कांस्यकार, मीना बाखला, प्रभा गुप्ता, समेला भगत, अनूप महतो, सुनिल महतो, पशुपति नाथ पारस, विकास कांस्यकार, खुदीराम प्रजापति, अरबिंद पाठक सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version