स्कूली छात्रा ने जहर खाया
लोहरदगा. सदर थाना क्षेत्र के बेजबाली गांव निवासी 16 वर्षीय मनीषा उरांव पिता गोवर्धन उरांव ने जहर खा ली. जानकारी के अनुसार मनीषा मंजूरमती विद्यालय की 9वीं की छात्रा किसी बात को लेकर उसकी मां ने बीते दिन डाट फटकार की. इसी बात को लेकर वह घर में रखा जहर खा लिया, जिससे उसकी स्थिति […]
लोहरदगा. सदर थाना क्षेत्र के बेजबाली गांव निवासी 16 वर्षीय मनीषा उरांव पिता गोवर्धन उरांव ने जहर खा ली. जानकारी के अनुसार मनीषा मंजूरमती विद्यालय की 9वीं की छात्रा किसी बात को लेकर उसकी मां ने बीते दिन डाट फटकार की. इसी बात को लेकर वह घर में रखा जहर खा लिया, जिससे उसकी स्थिति खराब हो गयी. जहर खाने का पता चलने पर परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये. इलाज के बाद स्थिति ठीक है.