पुल निर्माण की मांग
लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड अंतर्गत जोगना मोड पर विशेष प्रमंडल द्वारा पुल का निर्माण 2011-12 में प्रारंभ किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका. पुल निर्माण के लिए पथ पर खोदा गया गड्ढा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इस संबंध में उपमुखिया सुशील उरांव सहित अन्य ग्रामीणों ने […]
लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड अंतर्गत जोगना मोड पर विशेष प्रमंडल द्वारा पुल का निर्माण 2011-12 में प्रारंभ किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका. पुल निर्माण के लिए पथ पर खोदा गया गड्ढा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
इस संबंध में उपमुखिया सुशील उरांव सहित अन्य ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपते हुए कार्यपालक अभियंता से पुल का निर्माण जल्द कराये जाने की मांग की. इस पथ में गड्ढा खोदे जाने के कारण मेढो, उगरा, घाटा, गगेया, पाली, पतलो, मुरपा, जमीरा सहित अन्य गांवों के लोगों का आवागमन ठप हो गया है.