:::: बापू की प्रतिमा के पास पसरी है गंदगी, प्रशासन बेखबर

फोटो-एलडीजीए-2 महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल के पास गंदगी व जलजमाव.कुडू/ लोहरदगा.महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास जलजमाव है. चारों ओर गंदगी पसरी है. प्रतिमा स्थल के किनारे से जिले के वरीय पदाधिकारी सहित कुडू प्रखंड के कई पदाधिकारी गुजरते हैं, बावजूद गंदगी पर किसी की नजर नहीं जाती है. इससे आमजनों में आक्रोश व्याप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:04 PM

फोटो-एलडीजीए-2 महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल के पास गंदगी व जलजमाव.कुडू/ लोहरदगा.महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास जलजमाव है. चारों ओर गंदगी पसरी है. प्रतिमा स्थल के किनारे से जिले के वरीय पदाधिकारी सहित कुडू प्रखंड के कई पदाधिकारी गुजरते हैं, बावजूद गंदगी पर किसी की नजर नहीं जाती है. इससे आमजनों में आक्रोश व्याप्त है. जिले के अधिकारी इस ओर से चुप्पी साधे हुए हैं. कुडू-लोहरदगा मुख्य पथ पर चीरी चौक के समीप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगायी गयी है. चीरी पंचायत के मुखिया रामेश्वर मिस्त्री ने बताया कि साफ-सफाई कराने का प्रयास किया जा रहा है. कुडू बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. संबंधित पंचायत के मुखिया से प्रतिमा स्थल का सौन्दर्यीकरण कराने को लेकर विमर्श किया जायेगा.