34 मरीजों की जांच हुई

लोहरदगा. वनवासी कल्याण केंद्र एवं रिनपास के तत्वावधान में बिरसा सेवा सदन में मानसिक रोग, मिरगी, नशामुक्ति का उपचार एवं नि:शुल्क दवा चिकित्सकों द्वारा दिया गया. इससे पूर्व शिविर का उदघाटन रिनपास के चिकित्सक डॉ केएस सिंगर ने भगवान धनवंतरी का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर की. डॉ सिंगर ने बताया कि प्रत्येक माह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:04 PM

लोहरदगा. वनवासी कल्याण केंद्र एवं रिनपास के तत्वावधान में बिरसा सेवा सदन में मानसिक रोग, मिरगी, नशामुक्ति का उपचार एवं नि:शुल्क दवा चिकित्सकों द्वारा दिया गया. इससे पूर्व शिविर का उदघाटन रिनपास के चिकित्सक डॉ केएस सिंगर ने भगवान धनवंतरी का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर की. डॉ सिंगर ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम बुधवार को जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण किया जायेगा. मौके पर 34 मरीजों का जांच कर दवा दी गयी एवं 18 मरीजों की आंखों की जांच कंप्यूटर मशीन से किया गया. अगला नेत्र शिविर पांच जुलाई को नेत्र सर्जन डॉ दीपक लकड़ा करेंगे. मौके पर डॉ सुरजित प्रसाद, डॉ सुजीत यादव, निलकुशुम लकड़ा, डॉ अग्नि कुमारी, विनोद कुमार, तुलसी गुप्ता, डॉ नंदा प्रसाद सिंह, ब्रजमनी पाठक, राजेश्वर उरांव, बसंती देवी, रंथु राम, मनित उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version