साक्षरता कार्य में स्वयंसेवकों की भूमिका अहम्:बीइइओ

फोटो- एलडीजीए-14 प्रशिक्षण में जानकारी देती बीइओ अनुराधा.कुडू/लोहरदगा. साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय स्वयं सेवक शिक्षक प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह सदस्य सचिव नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति कुडू के अनुराधा रानी ने टाटी पंचायत में आयोजित प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:04 PM

फोटो- एलडीजीए-14 प्रशिक्षण में जानकारी देती बीइओ अनुराधा.कुडू/लोहरदगा. साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय स्वयं सेवक शिक्षक प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह सदस्य सचिव नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति कुडू के अनुराधा रानी ने टाटी पंचायत में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जायजा लिया. प्रशिक्षण अवधि में पूरे समय स्वयं उपस्थित रह कर प्रशिक्षण करायी. मौके पर सचिव अनुराधा रानी ने कहा कि यहां पर जो भी स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भाव से प्रशिक्षण ले रहे हैं, गांव टोली में असाक्षरों को चिह्नित करते हुए उन्हें समुचित मान-सम्मान देते हुए साक्षरता के लिए प्रेरित करें. आप जिस आयु वर्ग के लोगों को साक्षर करने का बीड़ा उठाया है, वह काफी सराहनीय है. 15 या इससे ऊपर आयु वर्ग के लोगों को साक्षर करने में स्वयं सेवकों की अहम भूमिका होगी. प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक समीद अंसारी ने भी कैरो, जिंंगी, हनहट, चंदलासो, टाटी पंचायत भवनों मंे आयोजित प्रशिक्षण का निरीक्षण कर उचित मार्गदर्शन दिया. मौके पर पूर्णिता देवी, महावीर उरांव, बबीता देवी, समीम अंसारी, शांति देवी, मोबेद अख्तर, फरहत जबी, रफहत जहां, रुना लैला, सुरैया खातून, कृष्णा बैठा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version