दिलीप सिंह भुरिया के निधन पर शोक सभा
लोहरदगा. राजी पड़हा प्रार्थना सभा की बैठक झखरा कुंबा में हुई. बैठक में कमल किशोर भगत को एक साजिश के तहत फंसाये जाने की बात कही गयी और सुदर्शन भगत की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी. मौके पर दिलीप सिंह भुरिया के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उनकी […]
लोहरदगा. राजी पड़हा प्रार्थना सभा की बैठक झखरा कुंबा में हुई. बैठक में कमल किशोर भगत को एक साजिश के तहत फंसाये जाने की बात कही गयी और सुदर्शन भगत की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी. मौके पर दिलीप सिंह भुरिया के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर जगदीप भगत, सोमे उरांव, गौतम उरांव, प्रकाश उरांव, फुलदेव उरांव, सोमदेव उरांव, पुनी उरांव, आकाश उरांव, एतवा उरांव, बिरसा उरांव, विष्णु उरांव, शिवशंकर टाना भगत, बालमुनी उरांव, राजमुनी उरांव, उर्मिला उरांव, लाली उरांव, नीलम उरांव, दशमुनी उरांव, सीमा उरांव, सबिता उरांव, फुलचंद उरांव, अजय उरांव, मुकेश उरांव, विजय उरांव, पंकज उरांव आदि मौजूद थे.