शिल्प व व्यापार मेला 28 जून से

लोहरदगा. शिल्प व व्यापार मेला का आयोजन 28 जून से 10 जुलाई तक ललित नारायण स्टेडियम में गुजराती सामान व हैंडलूम डेवलप संस्थान द्वारा की जा रही है. इसमें 18 राज्यों के शिल्पकारों द्वारा कला प्रदर्शनी लगायी जायेगी. यह जानकारी अजित भकौडि़या ने दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

लोहरदगा. शिल्प व व्यापार मेला का आयोजन 28 जून से 10 जुलाई तक ललित नारायण स्टेडियम में गुजराती सामान व हैंडलूम डेवलप संस्थान द्वारा की जा रही है. इसमें 18 राज्यों के शिल्पकारों द्वारा कला प्रदर्शनी लगायी जायेगी. यह जानकारी अजित भकौडि़या ने दी.

Next Article

Exit mobile version