सीआरपीएफ जवान सीख रहे है योग

एलडीजीए-15 योग सिखाते प्रशिक्षक. एलडीजीए-16 योग करते जवान.लोहरदगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुरू किया गया योग शिविर सीआरपीएफ कैंप में लगातार जारी है. सीआरपीएफ 158 बटालियन यूनिट के द्वितीय कमांडेट अधिकारी राज मुकुट केरकेट्टा व उप कमांडेट अनामी शरण ने बताया कि 21 जून से चल रहे योग शिविर 28 जून तक चलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

एलडीजीए-15 योग सिखाते प्रशिक्षक. एलडीजीए-16 योग करते जवान.लोहरदगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुरू किया गया योग शिविर सीआरपीएफ कैंप में लगातार जारी है. सीआरपीएफ 158 बटालियन यूनिट के द्वितीय कमांडेट अधिकारी राज मुकुट केरकेट्टा व उप कमांडेट अनामी शरण ने बताया कि 21 जून से चल रहे योग शिविर 28 जून तक चलेगा. इसमें सौ से भी ज्यादा जवान भाग ले रहे हैं. योग के प्रति जवानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रशिक्षक के तौर पर पतंजलि के देवेंद्र मंडल योग की तकनीकों से जवानों को रू-ब-रू करा रहे हैं. साथ ही योग के फायदे भी बताये जा रहे है.

Next Article

Exit mobile version